स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए!: अखिलेश कुमार पांडेय

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): बिहार मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस बिहार प्रदेश के संयुक्त महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पर कई गंभीर आरोपों लगाए।
उन्होंने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को तत्काल प्रभाव बर्खास्त किया जाए क्योंकि अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। सिवान जिले के रघुनाथपुर में 2024 के पहले 2020 में माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी गए थे, लेकिन जो बोल रहे हैं सरा सर झूठ बोल रहे हैं। वह कहां पर धरना बैठे थे? अपने ऑफीशियली फेसबुक या ट्विटर हैंडल से ज्यादा बताएं। जब रघुनाथपुर गए थे तब कोई धरना प्रदर्शन नहीं चल रहा था, बल्कि भारतीय जनता पार्टी का उस दिन कार्यक्रम था। उससे पहले रघुनाथपुर प्रखंड गांव निखती कला के निवासी राजीव श्रीवास्तव जी धरना पर अस्पताल के लिए बैठे थे, जिस धरना का तुड़वाने का काम माननीय सांसद पति अजय सिंह द्वारा किया गया था। उसके बाद रघुनाथपुर में कोई धरना प्रदर्शन नहीं हुआ। अस्पताल को लेकर फिर मंत्री जी कब धारण पर बैठ गए जो 20 सितंबर 2024 को जो नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में अपने भाषण में बोले हैं। मैं इसकी सत्यापन की मांग कर रहा हूं।
कल जो स्वास्थ्य विभाग के सिवान जिले के विभिन्न अस्पताल का उद्घाटन का कार्यक्रम चला जो भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान की तरह कार्यक्रम को चलाया गया। मंच का संचालन मंडल अध्यक्ष द्वारा कराया जा रहा था। मंच पर बैठे तमाम लोग भारतीय जनता पार्टी के थे कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम था? स्वास्थ्य विभाग का मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि इसकी इसकी प्रतिवेदन रिपोर्ट मांगे।
मुझे पूरा ज्ञात है सिवान जिले के 28 हॉस्पिटल निर्माण कार्य में मंत्री जी के अपने ब्लड के डायरेक्टर रिश्तेदार को ठेका का दिया गया था, जिसको भी तत्काल प्रभाव से जांच किया जाए।
उद्घाटन समारोह में जो शिलापट का नाम का विवरण है, जनप्रतिनिधि के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता का भी नाम है। जिला पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी का उसे शिलापट से नाम गायब है। यहां तक की हाईकोर्ट में जो पी आई एल किए थे, उनको निमंत्रण तक नहीं दिया गया। मुझे लगता है कि स्वास्थ्य मंत्री जी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं या भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम कर रहे हैं। मेरा मुख्यमंत्री से मांग है कि तत्काल प्रभाव से इसको जांच किया जाए। दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए मंत्री जी को बर्खास्त करें।