शराब छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, एक महिला समेत 6 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई। सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में बताया जाता है की सोमवार को तरैया थाना के पुलिस टीम को तरैया थानान्तर्गत छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवड़ी में एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति शराब लेकर जा रहे हैं। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापेमारी करने गयी पुलिस टीम से ग्रामीणों के द्वारा धक्का-मुक्की किया गया तथा जप्त किये गये शराब में से कुछ शराब को जबरदस्ती वहीं पर विनष्ट कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस टीम पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में तरैया थाना कांड सं0-370/24. दिनांक-16.09.24. धारा 126 (2)/115/118 (1)/117/109/132/3(5) बी०एन०एस० एवं 30 (ए) दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है। गिरफ्तार सभी अभियुक्त जिले के तरैया थाना के देवढ़ी गांव के है, जिनके नाम अजबुद्दीन् पिता- नौशाद अली, अजहरू हुसैन पिता अनवर अली, जहांगीर आलम पिता अनवर अली, अनवर अली पिता इस्माइल मिया, रजमुल हुसैन पिता इस्माइल हुसैन, रेहाना खातुन, पति- तजमुल हुसैन है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष तरैया थाना, प्र०पु०अ०नि० राकेश कुमार तरैया थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।