पुलिस कर्मियों पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल, 5 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई!
दरअसल सारण पुलिस ने कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।।
इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को गड़खा थानान्तर्गत फुरसत मोड़ पर विधि व्यवस्था संधारण के दौरान ई०आर०एस०एस० पटना कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ग्राम औढ़ामाल में मारपीट हो रही है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्यवाई करते हुए ग्राम औढ़ामाल पहुँच कर दुधनाथ साह से पुछ-ताछ करने लगा। पुछ-ताछ के क्रम में कुछ व्यक्तियों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए पिस्टल छिनने का प्रयास करने लगे और सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने लगे। उक्त व्यक्तियों के द्वारा जान मारने कि नियत से लाठी, डंडा, लोहे का रड, एवं इंट, पत्थर से प्रहार करने लगे, जिससे सि0/645 अमरेश कुमार एवं सि०/187 रवि राजेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये। जख्मी हुए सिपाही को गरखा के सरकारी अस्पताल में ईलाज कराया गया। पुलिस पदाधिकारी को जान मारने की नियत से एव सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में गड़खा थाना कांड सं0-574/24 दिनांक-10.09.24 धारा-197 (2)/191(3)/ 190/126(2)/ 115(2)/132/109 /352/ 351(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ईशा गुप्ता (प्रशि०) थानाध्यक्ष गरखा थाना, स०अ०नि० शशिकान्त कुमार गड़खा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
1. दुधनाथ साह, पिता-स्व० अमीरा साह, साकिन औढ़माल, थाना-गड़खा, जिला-सारण।
2. पंकज साह , पिता-दुधनाथ साह, साकिन औढ़माल, थाना-गड़खा, जिला-सारण।
3 मंटु साह, पिता-दुधनाथ साह, साकिन औढ़माल, थाना-गड़खा, जिला-सारण।
4. बीरू कुमार, पिता-दुधनाथ साह, साकिन औढ़माल, थाना-गड़खा, जिला-सारण।