सरकारी स्कूल के बच्चों ने कबड्डी प्रतियोगिता में लहराया परचम!
सिवान (बिहार): जिले के बड़हरिया प्रखण्ड के सदरपुर स्कूल परिसर में मध्य विद्यालय सदरपुर के छात्रों और मध्य विद्यालय भलुआ के छात्राओ के बीच कबड्डी मैच खेला गया। मैच का आयोजन शिक्षकों द्वारा किया गया।
इस दौरान राजकिय मध्य विद्यालय सदरपुर के टीम ने राजकीय मध्य विद्यालय भलुआ की टीम को हराकर मैच को जीत कर ट्रफी पर कब्जा कर लिया। राजकीय मध्य विद्यालय भलुआ के छात्रा इफा खातून, आरुषि कुमारी, खुशी कुमारी, गोल्डी कुमारी, अनुष्का कुमारी, पूजा कुमारी, करिश्मा कुमारी ने मैच मे हिस्सा लिया। जबकि राजकिय मध्य विधालय सदरपुर के छात्रा सपना, रागिनी कुमारी, पलक कुमारी, रागनी कुमारी, निशु कुमारी, सोनी कुमारी, रिया कुमारी ने मैच में भाग लिया।
मैच के मुख्यातिथि शिक्षक नेता महेश प्रभात, जितेंद्र यादव, राधेश कुमार, संतोष पंडित, हेडमास्टर प्रदीप मंडल ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। महेश प्रभात ने कहा की खेल से बच्चे अनुशासित बनते है। खेल से बेहतर मस्तिष्क का निर्माण होता है। मुख्य अतिथि महेश प्रभात ने बेहतर खेलने वाले खिलाड़ी को मैन आफ द मैच का पुरस्कार भलुआ के टीम के खिलाड़ी छात्रा इफा खातून को दिया, जबकि मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार सदरपुर स्कूल के खिलाड़ी छात्रा सपना कुमारी को दिया गया। बाकी सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
रेफरी में शिक्षक नेयाज अहमद और जितेंद्र यादव थे। मौके पर शिक्षक जितेंद्र यादव, महेश प्रभात, नेयाज अहमद, संतोष पंडित, संदीप कुमार, बैरिस्टर प्रसाद, सोनी कुमारी, दीपक कुमार, चंदभूषण कुमार, संगीता देवी, अश्विनी कुमार थे।