स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लहराया तिरंगा, गुॅजता रहा "जन गण मन--
सारण (बिहार): आजादी के 78वाॅ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय चतरा केइपरिसर में शान से फहराया गया राष्ट्र ध्वज तिरंगा। जिले के जलालपुर प्रखंड क्षेत्र सम्होता पंचायत अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चतरा के प्रांगण में आजादी के 78वाॅ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रभारी श्रीमती इन्दु सिंह, सचिव आरती देवी ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा को फहराने के साथ ही तिरंगे को सलामी दी। मौके पर उपस्थित विद्यालय परिवार के प्रभारी प्रधानाध्यापक नजाम राव, कुमारी अंजू, परशुराम सिंह, योगेन्द्र कुमार मांझी, संतोष कुमार प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक रामकुमार सिंह, ग्रामिण संतोष साह, अभिषेक कुमार, उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा को सलामी देते हुए राष्ट्रगान" जन गण मन अधिनायक के जय हे" को गाकर देश के आजादी में शहीद हुए वीर सपूतों को याद कर नमन किया। इस दौरान मिठाईयां भी बांटी गई।