हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत! दूसरा गंभीर रूप से घायल!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, जबकि एक की स्थिति नाजुक, घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर मचाया बवाल।
घटना के बारे में मृतक 18 वर्षीय सनी कुमार के परिजनों ने बताया कि उनका घर कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया गांव है। मृतक अपने साथी के साथ बेलाल चौक किसी काम से आया हुआ था और वापस घर लौटने के दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चला रहा सनी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठे एक युवक की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन घटना स्थल पर पहुंचे, जहां परिजन और ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम कर जमकर बवाल किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया। पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जिस हाईवा ट्रक से दुर्घटना हुई थी, उसे जप्त कर पुलिस आगे जांच में जुट गई है।