कौरु धौरु पैक्स गोदाम परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के कौरु धौरु पंचायत के कला गुर्दाहा स्थित पैक्स गोदाम परिसर में पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह ने आजादी के 78 वे स्वतन्त्रता दिवस पर आन बान शान के साथ तिरंगा फहराया। इस अवसर पर श्री सिंह ने आपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है। इस आजादी के लिए देश के हजारो सपूतों ने अपनी कुर्बानी दी। हम उस दौर के सभी शहीदों को नमन करते हैं। इस दौरान पैक्स गोदाम परिसर में कौरु धौरु पंचायत के हजारों सम्मानित लोग मौजूद रहे।