कटिहार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: स्वतंत्रता दिवस को लेकर कटिहार के प्रमुख स्थलों पर झंडोतोलन कर झंडे को सलामी दी। इस दौरान कारगिल चौक स्थित जिला प्रशासन द्वारा माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं अंबेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण, अमर जवान चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि, जीआरपी चौक पर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण और शहिद चौक पर महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया गया। शहर के मुख्य कार्यक्रम स्थल राजेंद्र स्टेडियम में प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने झंडोतोलनकर झंडा को सलामी दी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में प्रभारी मंत्री ने बिहार की विकास गाथा को बताते हुए लोगों को संबोधित किया। वही इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, विधान परिषद अशोक अग्रवाल और मेयर उषा देवी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के लोग शामिल हुए।