बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त योजना अन्तर्गत ग्राम सभा संपन्न!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त योजना के अन्तर्गत ग्राम सभा का भुसौव पंचायत में कल आयोजन किया गया। ग्राम सभा में अमरेन्द्र कुमार विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत बनियापुर प्रखंड के भूसौव पंचायत में भुसाव पंचायत भवन पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। ग्राम सभा के आयोजन के प्रचार-प्रसार एवं स्थल स्थानीय मुखिया -सुनीता देवी , सरपंच - देवेंद्र कुंवर, पंच - कुसुम देवी, अब्दुल मजीद, वार्ड सदस्य - संतोष साह, राजदेव शर्मा, प्रो.अजय कुंवर आदि द्वारा निर्धारित किया गया। उक्त निर्धारित स्थल पर ग्रामीणों, आम रैयतों और जनप्रतिनिधि ग्राम सभा में शामिल हुए।
बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने इसमें रैयत के कर्तव्य के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि प्रपत्र -2(रैयत द्वारा सवामित्व / धारित भूमि कि स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र ) एवं प्रपत्र 3(1) वंशावली के बारे में सरकार द्वारा जारी किया गया है। भूमि से सम्बंधित अन्य विषयों एवं उसका समाधान हेतु सुझाव भी दिया।
उन्होंने प्रपत्र -1 से प्रपत्र - 21 के बारे में बताया तथा प्रपत्र -2 एवं प्रपत्र -3(1) भरने की सामान्य जानकारी दिया और इसके साथ कौन कौन कागजात संलगन करेंगे इसके बारे में भी विस्तार से बताया।