ग्रामीण आंचल में भी शान से लहराया तिरंगा, संस्थानों मे हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जगह-जगह प्रभात फेरियों का आयोजन भी आकर्षणों में शुमार रहा। वहीं, विभिन्न विद्यालयों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में शान के साथ तिरंगा लहराया गया। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सदर प्रखण्ड में प्रखंड प्रमुख, डोरीगंज थाना में थानाध्यक्ष राहुल रंजन, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरांद में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. एस एस प्रसाद, तपशी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक मधुरेन्दू कुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलवन टोला में प्रधानाचार्य चन्द्रकांत, नारायण मध्य विद्यालय चिरांद में चन्द्रभूषण, कोटवापट्टीरामपुर पंचायत में मुखिया सत्येंद्र सिंह, महाराजगंज पंचायत में मुखिया सुनिता देवी, चिरान्द विकास परिषद कार्यालय में सचिव श्रीराम तिवारी ने झंडोत्तोलन किया।ग्रामीण क्षेत्रों में भी शान से लहराया गया तिरंगा।