गोदामों में निर्धारित मानकों के अनुरुप गुणवत्ता पूर्ण चावल का भंडारण हो:- डीएम
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आपूर्त्ति टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। एसएफसी के सभी गोदामों में निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण चावल का ही भंडारण हो। राशनकार्ड के लिये ऑनलाइन प्राप्त लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु 07 दिनों का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज आपूर्त्ति टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई। कार्यक्रम में सबसे पहले डीलर संघ के प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया गया। उनके द्वारा कुछ जगहों पर चावल की गुणवत्तापूर्ण सही नहीं होने, फरवरी माह के मार्जिन मनी का भुगतान नहीं होने आदि जैसे मुद्दों की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने टीपीडीएस के सभी 17 गोदामों में चावल की गुणवत्ता निर्धारित मानक के अनुरूप सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। जिस गोदाम से खराब गुणवत्ता के चावल की शिकायत आयेगी, संबंधित गोदाम के एजीएम के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को एक महीने के अंदर सभी गोदामों की जाँच कर, जहाँ भी खराब गुणवत्ता का चावल मिले उसे नियमानुसार गोदाम से हटाने का स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं एमओ की टीम बनाकर सभी गोदामों की जाँच कर भंडारित चावल की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे।
पीडीएस डीलरों को फरवरी माह के मार्जिन मनी का भुगतान नहीं होने के संदर्भ में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम ने बताया कि तकनीकी कारणों से सिर्फ फरवरी माह के मार्जिन मनी का भुगतान नहीं हुआ है। उसके बाद के महीनों के मार्जिन मनी का भुगतान नियमित रूप से किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर भुगतान सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। सभी टीपीडीएस गोदामों पर एजेंसी द्वारा प्रतिनियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर को एक जगह से दूसरे जगह बदलने हेतु एजेंसी को निदेश देने का निर्णय लिया गया।
राज्य खाद्य निगम के पास उसना चावल की आपूर्ति सीमित मात्रा में होती है।जनवितरण प्रणाली के तहत उसना चावल की मांग अधिक होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि उसना चावल की आपूर्त्ति पंचायतवार निर्धारित रोस्टर के अनुरूप सुनिश्चित की जायेगी। निर्धारित रोस्टर के अनुरूप संबंधित पंचायत के सभी डीलरों को एक साथ उसना चावल दिया जायेगा।फिर जब रोस्टर के आधार पर उक्त पंचायत की पुनः बारी आयेगी तब उस पंचायत के सभी डीलरों को उसना चावल दिया जायेगा।