मो. इलताफ हुसैन को पदक से नवाजे जाने पर लोगों ने दी बधाई!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: एलआईसी अभिकर्ता समाजसेवी मो. इलताफ हुसैन को बेहतर कार्य करने पर एलआईसी के छपरा कार्यालय में पदक से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो बनियापुर प्रखंड के पैगंबरपुर गांव निवासी समाजसेवी मो. इलताफ हुसैन को छपरा के एलआईसी ऑफिस में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर प्रबंधक बिरबहादुर सिंह, उप प्रबंधक नवीन कुमार और डीओ बी. कुमार द्वारा अशोक स्तंभ अभिकर्ता ट्राफी और मेडल से सम्मानित किया गया।
हालांकि इस मौके पर बेहतर करने वाले बबिता यादव, मेराज अहमद, कृष्णा शर्मा, मुकेश कुमार, नीरज कु.,अल्पना कुमारी, दिवाकर कु. पांडे, प्रेम प्रकाश सिंह, तारिक आजम,रोशन कु. सिंह, निरंजन कु.सिंह, अरविंद कु. पांडे, अंगद कु. सिंह को भी पुरस्कृत किया गया। पदक से नवाजे जाने पर मो इलताफ हुसैन को बधाई देने वालों में बीरेंद्र कु., चंदन राय, राकेश राय, पप्पू राय, जगदीश राय, अमजद हुसैन, शाहबाज अंसारी, डॉ ए. अंसारी डेंटिस्ट, एजाज अंसारी, पप्पू अंसारी आदि शामिल हैं।