टीबी मरीजों के जांच में आएगी तेजी, ट्रन्नेट मशीन का विधायक ने किया विधिवत शुभारंभ!
टीबी मुक्त अभियान को जनांदोलन के रूप में लेने की जरूरत: कृष्ण कुमार मंटू
विभागीय स्तर पर मिले दिशा निर्देश के आलोक में ओपीडी का 10 प्रतिशत टीबी जांच कराना मुख्य उद्देश्य: एमओआईसी
सारण (बिहार): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संकल्प लिया गया है कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त देश बनाना है। हम सभी ने इस अभियान को जन- आंदोलन के रूप में लिया है। हालांकि इसके लिए ग्रामीणों को टीबी बीमारी के संबंध में जागरूकता पैदा करनी होगी। उक्त बातें स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने टीबी मुक्त अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर को विभागीय स्तर पर उपलब्ध कराए गए ट्रन्नेट मशीन का विधिवत उद्घाटन करने के बाद कही। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के संदिग्ध मरीजों की टीबी जांच अनिवार्य रूप होनी चाहिए, ताकि उसका इलाज समय से कराया जा सकें। हालांकि इस संबंध में ग्रामीणों को बताना होगा कि इस बीमारी की रोकथाम संभव है। साथ हीं इसका इलाज प्रभावी और सुलभ है तथा सरकार इस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ रोगियों और समुदायों में इस बीमारी को लेकर हीन भावना सुनने को मिलती है, लोग इस बीमारी को कलंक के रूप में देखते हैं। यह भ्रम दूर करना होगा। सभी को यह जानकारी होनी चाहिए कि टीबी के कीटाणु हर व्यक्ति के शरीर में मौजूद होते हैं। किसी कारणवश जब किसी व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधी क्षमता कम हो जाती है तो व्यक्ति में यह रोग दिखता है। इलाज से इस बीमारी से जरूर छूटकारा मिल सकता है।
विभागीय स्तर पर मिले दिशा निर्देश के आलोक में ओपीडी का 10 प्रतिशत टीबी जांच कराना मुख्य उद्देश्य: एमओआईसी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शेषांक शुभम ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि अनिवार्य रूप से संबंधित स्वास्थ्य संस्थान के ओपीडी का 10 प्रतिशत मरीजों का टीबी जांच के लिए रेफर करना है। ताकि राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2025 तक यक्ष्मा का उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए यक्ष्मा रोगियों के खोज अतिआवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक मरीजों का संभावित जांच कार्य किया जाए। जिसको लेकर स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार मंटू के द्वारा ट्रूनेट मशीन का शुभारंभ किया गया है। स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य संस्थानों में बिजली की समस्या, चाहर दिवारी, मुख्य सड़क से अस्पताल तक जाने वाली सड़क सहित कई अन्य प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गया है। हालांकि इसका जल्द निबटारा करने के लिए आश्वासन मिला है। इस अवसर पर विधायक कृष्ण कुमार मंटू, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष मोहम्मद जफरुद्दीन अंसारी, स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारियों में डॉ टीके सिंह, डॉ श्री प्रकाश, डॉ माला कुमारी, डॉ अंजू कुमारी, बीएचएम सुशील कुमार, एसटीएस अनिता गोस्वामी, बीसीएम दीपक कुमार, डेटा ऑपरेटर, जीएनएम, एएनएम, आशा कार्यकर्ता सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।