श्रीकृष्ण सर्वेश्वर है, उन्ही से भक्ति-शक्ति से मुक्ति सम्भव: संत श्रीधर बाबा
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिले के गड़खा सराय बक्स महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से चल रही नौ दिवसीय अखण्ड अष्टयाम में गुरूवार को सुबह से ही महिलाओं और पुरुषों की भीड़ राधे ,कृष्ण, शिव और हनुमान मंदिर में पूजन के लिए उमड़ पड़ी। पूजा के बाद श्रद्धालु यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर संत श्रीधर दासजी महराज के आर्शीवाद प्राप्त कर भंडारा में प्रसाद ग्रहण करते रहे।दूर दराज से व्यास, गायकों की मण्डली आकर "हरे राम हरे कृष्ण" महामंत्र विभिन्न धुनों पर गा कर आसपास के गावों का माहौल भक्तिमय बना दिए है। पूज्य गुरुदेव श्रीधर बाबा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण सर्वेश्वर है। पूरी दुनिया की रचना उन्होंने स्वयं किया है। इसलिए सिर्फ कृष्ण की पूजन अर्चन जप से सभी देवी देवता की पूजा हो जाती है। भगवान श्री कृष्ण के शरण में जाने से भक्ति शक्ति मुक्ति सहित सब कुछ प्राप्त हो जाता है। अष्ट्याम की पूर्णाहुति 5 सितंबर को किया जाएगा।