झंडोत्तोलन के मौके पर बच्चों के कार्यक्रम से लोग हुए मंत्रमुग्ध!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येंद्र कुमार शर्मा: संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: प्रज्ञ भूमि कॉन्टिनेंटल पब्लिक स्कूल मानोपाली में बच्चों के कार्यक्रम से स्थानीय सांसद सहित उपस्थित जन समूह मंत्रमुग्ध हुए।
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ क्षेत्र के डॉ.बृजकिशोर सिंह, आशुतोष कुमार, प्रशांत कुमार, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पल्लवी कुमारी के साथ सैकड़ों लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। सांसद के मौजुदगी में नन्हे बच्चों के कार्यक्रम से सभी मंत्र मुग्ध हो गए। विद्यालय बनियापुर प्रखंड के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में स्थापित है। विद्यालय में छपरा एवं सीवान जिले के बच्चे अध्ययन करते हैं। विद्यालय दोनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित है।