जदयू नेता अख्तर अली ने झंडोतोलन कर थानाध्यक्ष को किया सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी आजादी की 78 वीं वर्षगांठ के मौके पर माँझी में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह माँझी पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया समाजसेवी अख्तर अली के आवासीय परिसर में बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर अख्तर अली ने माँझी थानाध्यक्ष अमित कुमार राम को सम्मानित करते हुए कहा कि माँझी के होनहार थानाध्यक्ष के कारण आज माँझी के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मो अली ने कहा कि हमें राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करना पड़ेगा। हमें तय करना है कि हम किसी के खिलाफ ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे, जिससे आपस में वैमनस्यता न फैले। इसी के साथ ही आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए जो भी कुछ करना पड़ेगा, वो हम करेंगे।