जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन प्रारंभ, ऐसे करें आवेदन!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2025-26) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ
आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे-
1. आवेदन प्रमाण पत्र (Study Certificate) जो कि आवेदक एवम परिजन के हस्ताक्षर के बाद इसे वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है।
2. आवेदक की फोटो
3.आवेदक के हस्ताक्षर
4. परिजन के हस्ताक्षर
5. आधार कार्ड/ निवास प्रमाण पत्र
आवश्यक योग्यताएँ: आवेदक वर्तमान सत्र 2024 -25 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए।
आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2013 से 31-07-2015(दोनों तिथियाँ भी शामिल)
आवेदन की अंतिम तिथि- 16 September 2024
परीक्षा की तिथि- 18-01-2025
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए
कक्षा 6 प्रवेश के लिए निशुल्क ऑनलाइन के लिए यहां क्लिक करे
https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration
www.navodaya.gov.in