पर्व के मौके पर शान्ति बनाए रखने में सभी एक दूसरे को मदद करें। : थानाध्यक्ष
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिले के सहाजितपुर थाना पुलिस द्वारा आगामी चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में पर्व त्यौहार पर शांति बनाए रखने के लिए एक दूसरे को मदद करें। प्रशासनिक निर्देशों यथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों, डीजे के प्रयोग पर रोक लगाई गई है, जिसका पालन सभी करेंगे।
उक्त बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने किया। वहीं इस दौरान रोहित तिवारी छितौनी, चुनमुन ओझा मानोपाली, मोहन राय मेढ़ुका,
दीपक कुमार, रामप्रसाद शर्मा पिंडरा, विजेन्द्र सिंह सहाजितपुर, दिलीप राय नजीबा, पारसी राय आदि सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।