सिपाही भर्ती परीक्षा में 2 मुन्ना भाई गिरफ्तार!
अररिया (बिहार): सिपाही भर्ती परीक्षा में दुसरे के बदले परीक्षा देने वाले 2 मुन्ना भाई (फर्जी परीक्षार्थी) गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को केद्रीय चयन पार्षद द्वारा आयोजित बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा -2024 के दौरान अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा केंद्र +2 बालिका उच्च विधालय, अररिया से एक फर्जी परीक्षार्थी कुन्दन कुमार, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता अवधेश प्रसाद यादव, सा०- खुटहा, थाना लोदीपुर, जिला- अररिया जो अपने भाई कुणाल कुमार के बदले में परीक्षा दे रहा था को एवम अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ही एक अन्य परीक्षा केंद्र मदरसा इस्लामिया यतीम खाना से भी एक फर्जी परीक्षार्थी - मोहन कुमार, उम्र करीब - 23 वर्ष, पिता भगत राय, सा०- कमरगंज, थाना- सुल्तानगंज, जिला - भागलपुर जो अपने रिश्तेदार धर्मेंद्र कुमार, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता सुचित राय, सा० - गोवर्धनपुर, थाना लोदीपुर, जिला- भागलपुर के बदले में परीक्षा दे रहा था को भी परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी द्वारा जांच के क्रम में पकड़ा गया।
उपर्युक्त मामले में पकड़े गए दोनों फर्जी परीक्षार्थी एवम एवम जिनके बदले में ये परीक्षा दे रहे थे के विरुद्ध अररिया थाना अंतर्गत पृथक-पृथक कांड संख्या -454/21, एवम 455/24 दोनों दिनांक - 28/08/24, धारा 316(2)/319/318 (4) बीएनएस एवम 10 बिहार परीक्षा अधीनियम 1981 के तहत दर्ज किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।