माँझी प्रखण्ड की अंकिता ने सीए की फाइनल एग्जाम में पाया सफलता! क्षेत्र में खुशी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी की छात्रा ने सीए के फाइनल एग्जाम में सफलता प्राप्त कर परिवार और क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
जन सुराज के सारण जिला संयोजक तथा माँझी प्रखंड के झखडा गाँव निवासी ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी व ममता देवी की पुत्री अंकिता कुमारी ने सीए 2024 की फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सारण जिले का नाम रौशन किया है।
अंकिता ने 2016 में CA CPT तथा 2019 में CA INTER किया था। वहीं अंकिता ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ गुरुजनों को दिया। इस सफलता पर शिक्षक बी के भारतीय, मनोज सिंह, बिजेंद्र तिवारी, नीरज तिवारी, रणवीर सिंह, राकेश कुमार, बच्चा राय, खुर्शीद नैयर सहित सैकड़ो लोगों ने शुभकामनाएं व्यक्त किया है।