लापता व्यक्ति का शव मिला गढ्ढे में, डूब कर हुई मौत!
सारण (बिहार): जिले के माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर- ज्ञानी छपरा रोड के किनारे पानी भरे गड्ढे से बुधवार की शाम को एक दिन पूर्व लापता हुए दिव्यांग व्यक्ति का शव बरामद किया गया। गड्ढे में डूबने से मौत होने की जानकारी मिलते हीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची माँझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मृतक महम्मदपुर गांव निवासी स्व. भोला मियां का पुत्र 53 वर्षीय कजमुल्ला अंसारी बताया जाता है।
घटना के सम्बंध में मृतक के पुत्र आबिद अंसारी ने स्थानीय थाने में एक आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि कजमुल्ला अंसारी दिव्यांग थे। वे 16 जुलाई की शाम को अपने घर से ज्ञानी छपरा रोड में बैट्री चालित व्हील चेयर पर घूमने निकले थे। शाम तक जब घर नही पहुंचे तो परिजन परेशान हो गए और उनकी खोजबीन में जुट गए। इस बीच शक के आधार पर 17 जुलाई की शाम को करीब 6 बजे ज्ञानी छपरा रोड के किनारे घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर खोदे गए गड्ढे में खोजबीन की गई, तो बैटरी चालित व्हील चेयर समेत उनका शव बरामद हुआ। जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मृतक के अन्य परिजन भी बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए।
उधर सूचना मिलते हीं माँझी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। मृतक को तीन पुत्री व दो पुत्र है, जिनमें से एक पुत्री की शादी हो चुकी है। एक पुत्र राजस्थान में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है, जिससे उसके घर का भरण- पोषण चलता है। परिवार की माली हालत भी ठीक नही है।