छपरा के हवाई अड्डे पर चुनावी सभा को पीएम ने किया संबोधित!
राजद के लोगों को अपहरण उद्योग वाला पोस्टर के आधार पर वोट मांगना चाहिए! -पीएम
इंडी गठबंधन वाले मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, लेकिन शायद यह भूल गए हैं कि वंचितो का जो अधिकार, उसका मोदी चौकीदार…!
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बिहार दौरे पर हैं। वे सोमवार को हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा करने के बाद सारण पहुंचे। सारण में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जब भी बिहार दौरे पर आता हूं तो इंडी गठबंधन के सहयोगी दल राजद के लोगों से कहता हूं कि अपने काम के आधार पर वोट मांगा करो। क्योंकि राजद ने अपने जमाने में अपहरण, हत्या, लूट जैसी ना जाने कितनी घटनाओं को अंजाम दिलवाया होगा। यही कारण है कि बिहार में कल कारखाने और उद्योग को चौपट करने के साथ ही घोटाले पर घोटाले किए गए हैं। राजद को चुनाव के समय वोट मांगने के लिए अपहरण उद्योग वाला पोस्टर लगा कर इसी आधार पर वोट मांगना चाहिए। जंगलराज लाने वालों का यही मात्र रिपोर्ट कार्ड है। जंगलराज वालों से यही कहूंगा कि नीतीश जी के नेतृत्व में जितने काम हुए हैं, झूठ बोलकर उस पर वोट की मांग नही करें। आप लोगों से यही कहने आया हूं कि राजद वाले जब भी वोट मांगने आए, तो कुछ पल के लिए जरूर सोचना, की जंगलराज में क्या- क्या होता था। वही पहली बार के वोटर अपने दादा- दादी से पूछना कि राजद के शासनकाल वाला दिन कैसा लगता था।
इंडी गठबंधन वाले मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, लेकिन शायद यह भूल गए हैं कि वंचितो का जो अधिकार, उसका मोदी चौकीदार:
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर है। वही अंतिम और दूसरे दिन राज्य के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के बाद छपरा में राजग गठबंधन के भाजपा और जदयू प्रत्याशियों के पक्ष में तीसरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में भारत की साख के साथ ही धाक बढ़ने से भारत का रूतबा बढ़ा है। और इसी को ध्यान में रखकर यह चुनाव लड़ा जा रहा है। क्योंकि रूतबा, साख और धाक को बरकरार रखने के लिए यह चुनाव हो रहा है। क्योंकि वंचितो का जो अधिकार है उसका मोदी चौकीदार है। इंडी गठबंधन वाले मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। शायद यह सपना कभी पूरा होने वाला नही है। क्योंकि यह लोग केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनने वाली सपने देख रहे है। लेकिन देश की जनता ने यह तय कर लिया है कि एक बार फिर मोदी सरकार बनाकर 400 सौ पार का आंकड़ा पूरा करना है। केंद्र की मोदी सरकार विगत 10 वर्षो में स्थिर होकर देश की जनता का सेवा करने के साथ ही तरक्की भी कर रहा है।
राजद को अपने शासनकाल में अपहरण उद्योग के आधार पर वोट मांगना चाहिए:
आपका यह मोदी आपका 24 घंटे वाला सेवक है। आप लोगों का सपना पूरा करना ही मेरा अंतिम संकल्प है। आपने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसको मैं पूरी इमानदारी के साथ निभा कर देश के लोगों को अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं। आज देश भी देख रहा है, कि मोदी ने अपने दस साल में कांग्रेस के साठ साल से ज्यादा का विकास कर दिखाया है। एनडीए का जो विकास है उसका कोई मुकाबला करने वाला नही है। राजद- कांग्रेस वाले जनता को बुड़बक समझ रहे हैं। यह पब्लिक है सब जानती है। यही लोग घोटाले कर अपनी तिजोरी भर रहे थे। क्योंकि इन लोगों को गरीबों की चिंता नहीं थी। देश के गरीबों के घर का चूल्हा जलते रहेगा, यह मोदी है जिसने गारंटी दी है। 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त में राशन पहुंच रहा है।