गर्मी से राहत के लिए सरकारी स्कूल के बच्चों की छुट्टी होगी दोपहर 12 बजे!
नया टाइम टेबल हुआ जारी!
बिहार के स्कूल अब सुबह 6 बजे से 12 बजे तक, मास्टर साहब जायेंगे 1:30 बजे!
पटना (बिहार): बिहार सरकार शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के लिए नया समय सारणी जारी किया है। इसके लिए उन्होंने ज्ञापांक - 01/मा०शि०-68/24/1030 - पटना दिनांक 13/05/24 के द्वारा निर्गत आदेश में सभी विद्यालयों के लिए समय सुबह 6 बजे से 12 बजे तक व शिक्षको के लिए सुबह 6 बजे से 1:30 तक समय निर्धारित किया है।
अपने आदेश पत्र में बताया है कि वर्तमान में राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों (संस्कृत विद्यालय सहित) में दिनांक 15.04.2024 से दिनांक 15.05.2024 तक ग्रीष्मावकाश घोषित है। उक्त अवधि के पश्चात गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इस आलोक में दिनांक 16.05.2024 से सभी विद्यालयों (प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक / उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय सहित) को प्रातः कालीन पाली में संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के आलोक में सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों (संस्कृत विद्यालय सहित) में शिक्षण कार्य 06.00 बजे पूर्वाहन से 12.00 बजे मध्याहून तक निर्धारित किया जाता है। इस दौरान 10.00 बजे पूर्वाह्न से 10.30 बजे पूर्वाह्न तक बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। 12.00 बजे मध्याहन तक शिक्षक शैक्षणिक कार्य समाप्त होने के बाद विद्यालय के कमजोर बच्चों को मिशन दक्ष के तर्ज पर विशेष कक्षाओं का संचालन करेंगे एवं उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य कार्य, यथा, गृह कार्य, कॉपियों की जाँच / साप्ताहिक मूल्यांकन की कॉपियों की जाँच मासिक मूल्यांकन की कॉपियों की जाँच एवं पाठ टीका का निर्माण करेंगे। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इस दौरान उपरोक्त कार्यों के अतिरिक्त छात्रों का नामांकन एवं अन्य प्रशासनिक कार्य भी करेंगे। विद्यालय के सभी शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी अपराहन 01.30 बजे विद्यालय से प्रस्थान करेंगे। यह व्यवस्था दिनांक 16.05.2024 से प्रारम्भ होकर 30.06.2024 तक प्रभावी रहेगी।
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया जाता है कि इस दौरान सभी विद्यालयों में बच्चों की 90 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएँगे। इस आशय का आदेश अपने जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को अपने स्तर से देना सुनिश्चित करेंगे।
छात्रों और अभिभावकों के लिए बढ़ी मुस्किलें!
एक ओर भीषण गर्मी का हवाला देते हुए विद्यालय प्रातः कालीन किया गया वहीं छुट्टी का समय 12 बजे रखा गया है। अब प्रश्न उठता है कि क्या बच्चे सुरक्षित रूप से दोपहर के चिलचिलाती धूप में बाहर निकलेंगे? क्या दोपहर के बारह बजे धूप काम होती है बिहार में? बिहार में बच्चो और अभिभावकों के लिए निश्चित ही यह एक प्रश्न बनेगा।
क्या यह वायरल पत्र फर्जी है?
इस पत्र का दूसरा पक्ष देखे तो ऐसे कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के बहुत से पत्र वायरल होते देखे गए है। लेकिन वे सब फर्जी भी हुए है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या यह फर्जी है? इस पत्र में कितना सच्चाई है यह भी देखना होगा। शिक्षा विभाग के पत्र पर भरोसा करना अब शिक्षको के लिए मुस्किल हो गया है। अभी तक के अनुसार यह पत्र सही है। फर्जी का भी चिट्ठी निकल जाए ये भी संभव है।