पीएम मोदी का छपरा में हुंकार! राजद पर जमकर किया प्रहार!
सारण (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में आज तीन सभा थी। पहली हाजीपुर दूसरी मुजफ्फरपुर में तथा इसके बाद पीएम मोदी ने छपरा में तीसरी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत की साख भी है और धाक भी। भारत का रूतबा बढ़े आपको अच्छा लगेगा न ? रूतबा, साख और धाक बढ़ाने के लिए यह चुनाव है। वहीं पीएम मोदी ने मंच से एक नारा दिया।
"वंचितो का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है!"
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम जमीन से जुड़े इंसान हैं। आपका ये मोदी आपका सेवक है। सेवक भी मामूली नहीं। 24 घंटे वाला सेवक है। आपके सपने ही मेरा संकल्प है। आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी है और मैं उसे पूरी इमानदारी से निभा रहा हूं। उतनी ही इमानदारी से देश के लोगों को अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं। आज देश भी देख रहा है। मोदी ने अपने दस साल में कांग्रेस के साठ साल से ज्यादा का विकास कर दिखाया है। एनडीए का जो विकास है उसका कोई मुकाबला है क्या? राजद-कांग्रेस वाले जनता को बुड़बक समझे हैं क्या! ये पब्लिक है सब जानती है। ये घोटाले कर अपनी तिजोरी भर रहे थे। गरीबों की चिंता नहीं थी। गरीब के घर का चूल्हा जलते रहेगा, ये मोदी है जिसने गारंटी दी है। 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त में राशन पहुंच रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जब भी बिहार आता हूं तो आरजेडी को कहता हूं कि वो अपने काम पर वोट मांगे। राजद ने कितने अपहरण, मर्डर करवाये? कितने उद्योगों को चौपट किया, कितने घोटाले किए? राजद को इसी का पोस्टर लगाना चाहिए। इसी आधार पर वोट मांगना चाहिए। जंगलराज लाने वालों का यही मात्र रिपोर्ट कार्ड है। जंगलराज वालों से यही कहूंगा कि नीतीश जी के नेतृत्व में जितने काम हुए हैं, झूठ बोलकर उस पर वोट न मांगे। वे लोग वोट मांगने आएँ न, तब पल भर के लिए सोचना। जंगलराज में क्या क्या होता था? पहली बार के वोटर अपने दादा-दादी से पूछना कि वो कैसे दिन थे?
इंडी गठबंधन वाले मुंगेरी लाल के हसीन सपना देख रहे हैं। सपना देख रहे है कि केंद्र में उनकी सरकार बन जायेगी। तय कर लिया है कि पांच सालों में पांच प्रधानमंत्री। हर साल एक पीएम।