अंबेडकर जयंती पर होगा पाठ्य पुस्तक वितरण व निकलेगी झांकी!
सिवान (बिहार): हसनपुरा के ग्लोरियस पब्लिक स्कूल मे रविवार को बहुजन एकता मंच इकाई हसनपुरा के बैनर तले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का अध्यक्षता त्रिलोकी नाथ राम ने किया। बाबा साहेब की जयंती सर्वसम्मति से अगामी 28 अप्रैल को मनाई जागेंगी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले साल की भांति इस साल भी धूमधाम से भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। जयंती समारोह कार्यक्रम में बच्चों के बीच पाठ सामग्री का वितरण किया जाएगा और संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा तथा झाँकी भी निकाली जाएगी। इस दौरान अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ राम ने कहा की देश का पहले कानून मंत्री और संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती हर साल की तरह इस साल भी देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी। 14 अप्रैल 1891 में जन्मे बाबा साहेब की इस साल 131वीं जयंती मनाई जाएगी।बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी ने भारत की आजादी की लड़ाई में एक अहम भूमिका निभाने के साथ ही सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई। बाबासाहेब के जन्मदिवस के मौके पर हर साल लोगों को जागरुक किया जाता है। हर साल उनकी जयंती को देशभर के कई राज्यों में बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है।संविधान निर्माता बाबा साहेब बीआर अंबेडकर को 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। बाबासाहेब को 29 अगस्त 1947 के दिन स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना के लिए बनी संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष बनाया गया था।मौके पर मुखिया अनिल राम उर्फ़ सोहन राम, उपाध्यक्ष विजय कुमार, सचिव सत्येंद्र राम, उपसचिव सौरभ सुमन, कोषाध्यक्ष विजय दास, उपकोषाध्यक्ष भोला राम, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र राम व नंदलाल राम, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप राम, रामबाबू, शैलेश राम, परमेश्वर कुमार, अमित कुमार राम, मनीष कुमार राम, सुजित कुमार, शिवशंकर, दिलीप कुमार, मुन्ना कुमार महतो, हीरालाल राम, अमित कुमार, चंदन कुमार, जनार्दन राम आदि सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।