सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सिवान लोकसभा क्षेत्र से इंडी महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को टिकट की खबर मिलने के बाद से उनके समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। सिवान लोक सभा क्षेत्र से सटे मांझी में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए तेजस्वी यादव ने क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका में रखेंगे। कार्यकर्ता ने कहा कि सिवान की जनता ने अवध बिहारी को विधायक बना कर तो भेज दिया है, लेकिन इस बार सिवान लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनाकर भेजेंगे। राजद नेता उद्धव यादव, पूर्व मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान ने कहा कि अवध बिहारी चौधरी राजद के वरिष्ठ नेता हैं। उनको सांसद चुने जाने से देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की धरती का मान बढ़ेगा।