बिहार की जनता दुबारा जंगल राज की ओर जाना नही चाहती: गौतम सिंह
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार की जनता दुबारा जंगल राज की ओर जाना नही चाहती तथा आसन्न लोक सभा चुनाव में पूरे देश में नरेन्द्र मोदी के नाम की लहर चल रही है। यह बातें पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कही। वे माँझी नगर पँचायत के उत्तर टोला निवासी व समाजसेवी स्व मदन सिंह की पत्नी की तेरहवी पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन द्वारा टिकट बंटवारे में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से पिछली बार की सीटों में कुछ कमी आ सकती हैं बावजूद इसके चार सौ से अधिक सीटें जीतकर नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। मौके पर भाजपा नेता गुड्डू सिंह, मकेश्वर सिंह, चन्द्रदेव सिंह,सुरेन्द्र सिंह तथा शिक्षक नेता दिनेश सिंह आदि कई अन्य लोग मौजूद थे।