लौकीपुर के समीप गेहूं के फसल में लगी भीषण आग।
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के लौकीपुर के समीप गेहूं के फसल में लगी भीषण आग।रघुनाथपुर प्रखंड के लौकीपुर के समिप गेहूं के फसल में आग लग जाने के चलते हजारों रुपए की गेहूं के फसल जलकर राख हो गए। बड़ी मुश्किल के बाद से ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।