अवैध शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
20 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): सिसवन पुलिस ने एक शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर घुरघाट गांव निवासी पशुराम सिंह के पुत्र संदीप सिंह को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।
11 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार!
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाने के पीटीसी दुर्गेश कुमार ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 11 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में हसनपुरा से बिनोद चौधरी व उसरी खुर्द से विजय चौधरी शामिल है। पुलिस ने उक्त दोनों धंधेबाजों के पास से 11 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि उक्त दोनों धंधेबाजों को सोमवार को जेल भेज दिया।