कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में कोडिंगयुक्त सिरप किया बरामद!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में कोडिंगयुक्त सिरप किया बरामद! मामले के बारे में बताया जा रहा है कि सिरसा स्थित एक किराए के मकान में भारी मात्रा में कोडिंग सिरप छुपा के रखा गया था। मकान मालिक को उस किराएदार पर शक हुआ और इसकी जानकारी उनके द्वारा मुफस्सिल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बंद रूम का ताला पुलिस के द्वारा ही तोड़ा गया। ताला तोड़कर जब पुलिस रूम के अंदर पहुंचे तो वहां 26 कार्टून में कोडिंग सिरप रखा हुआ था। कटिहार पुलिस के लिए यह काफी बड़ी सफलता है। वही इस मामले में कोडिंग सिरप तस्करी करने वाला तस्कर फरार बताया जाता है। मकान मालिक ने बताया कि नया टोला का रहने वाले एक युवक ने रूम को किराया पर लिया था। लेकिन जब भी उससे फोन से बात करना चाहते थे तो उससे बात नहीं हो पाती थी और ना ही वह कभी मकान में रहता था। सिर्फ सामान रखकर चला जाता था। उसने बताया था कि वह दवाई बेचने का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने कोडिंग सिरप को जब कर लिया है तथा तस्करों का तलाश जारी है।