बंद घर का ताला तोड़ लाखों रुपए व आभूषण की चोरी!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना नहर के पास चोरों ने दो घरों के तालेे को तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के मालिक दीक्षा रंजनी ने बताया कि वह लाभा गई हुई थी। देर शाम पड़ोसियों से पता चला कि उनके घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। आनन फानन में घर पहुंचने पर देखा कि घर में रखा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। गोदरेज के अंदर रखे कुछ रुपए और आभूषण भी गायब है, जबकि मकान मालिक बीएमपी जवान राजीव कुमार मंडल के घर में भी ताला तोड़कर उनका भी सोने का रिंग चोरों ने उड़ा लिए हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।