बीडीओ ने की पंचायत सचिव के साथ बैठक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत सचिव के साथ की बैठक। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा मंगलवार को पंचायत सचिव के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान आयुष्मान कार्ड सहित कई पंचायत स्तर पर चलने वाले योजनाओं के विषय में उनके द्वारा जानकारी ली गई।
सिसवन: सिसवा कला पंचायत में कैंप लगाकर जमाबंदी का किया गया कार्य। सिसवा कला पंचायत में पंचायत भवन पर मंगलवार को कैंप लगाकर जमाबंदी तथा परिमार्जन का कार्य किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मी द्वारा जानकारी दी गई।
अचानक बारिस से फसल हुआ बर्बाद!
रघुनाथपुर: रघुनाथपुर में भारी बारिश और पत्थर पड़ने के बाद फसलों को पहुंचा नुकसान। बताते चलें कि रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर एकाएक मौसम में हुए बदलाव के साथ बारिश और बारिश के साथ पत्थर पड़ने के बाद से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों को काफी क्षति हुई है।