प्रेम प्रसंग में युवक ने खुद को मारी गोली, मौत!
सारण (बिहार): सारण जिले के रिवीलगंज प्रखण्ड क्षेत्र के एक युवक ने प्रेम प्रसंग में खुद को गोली मार लिया है। वही इलाज के क्रम में उसकी मौत भी हो गई हैं। रिविलगंज पुलिस के अनुसार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रिविलगंज थानान्तर्गत कच्छार के पास इनई निवासी छठीलाल महतो का पुत्र विश्वजीत महतो उर्फ़ लकड़ा ने स्वयं को गोली मारकर जख्मी कर लिया है। उक्त सूचना पर रिविलगंज थाना पुलिस दल घटनास्थल पर पहुँच गई व जख्मी को अस्पताल भेजी। वहीं कल मंगलवार को ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। अनुसन्धान के क्रम में घटनास्थल से एक जिन्दा कारतूस और मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। यह घटना प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है, जिसके संबंध में जाँच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।