छपरा डीईओ कार्यालय में एडमिट कार्ड लेने आए शिक्षक हुए बेहोश! शिक्षको में आक्रोश!
सारण (बिहार): बिहार के छपरा जिले में नियोजित शिक्षकों की साक्षमता परीक्षा देने के साथ अब शिक्षा विभाग का कार्यालय में भी लाइन में खड़े रहने का सक्षमता देना पड़ रहा है। दरअसल अब डीईओ कार्यालय शिक्षको के लिए परेशानी का सबब बन गई है। आज छपरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सक्षमता परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने आए कई नियोजित शिक्षक बेहोश होकर गिर पड़े। माँझी प्रखण्ड के एक शिक्षक की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। दरअसल सुबह से ही यहां कुव्यवस्था का आलम था। लोग एडमिट कार्ड लेने के लिए सुबह से लाइन में खड़े थे। सभी को एडमिट कार्ड लेकर जल्द एग्जाम देने जाना था। वहीं कार्यालय से पदाधिकारी गायब थे। वहीं कर्मचारी मनमाने तरीके से एडमिट कार्ड बांट रहे थे, जिसके कारण शिक्षकों में आक्रोश था।
शिक्षा विभाग विगत कई महीनों से विवादास्पद रहा है। वही तस्वीर में वे यही शिक्षक है जो बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करते हैं। लेकिन आज विभाग के कारण इनको अपनी साक्षमता दिखाने के लिए इस तरह से भी संघर्ष करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने सीधे तौर पर इसके लिए मुख्यालय को जिम्मेदार ठहराया है। इसी बीच शिक्षिका अनीता सिंह ने बताया कि सुबह से ही भूखे प्यासे लाइन में खड़े हैं। उसे पर मौसम खराब है, लेकिन शिक्षा पदाधिकारी को इसकी कोई परवाह नहीं। संबंधित अधिकारी एडमिट कार्ड पर सिग्नेचर तक नहीं किया, जिसके कारण वे लोग लाइन में खड़े हैं और ऊपर से बारिश हो रही है। शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह हालत मुख्यालय के लापरवाही से हो रहे हैं, क्योंकि मुख्यालय को चाहिए कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की परीक्षा लेने के पूर्व व्यवस्था को सुनिश्चित करें ताकि लोगों को सही और समय पर एडमिट कार्ड मिल सके। आज शाम तक लोगों के एडमिट कार्ड नहीं मिला और सुबह 8:00 बजे पटना में लोगों को केंद्र पर पहुंचना है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शिक्षक किस तनाव में है। मांझी के शिक्षक कौशल किशोर लाइन में खड़े-खड़े बेहोश होकर गिर गए जिन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई शिक्षकों ने बताया कि बाइक को सड़क पर खड़ा कर एडमिट कार्ड लेने आए तो उधर उनका चालान कट गया।