कटिहार के समाहरणालय में ऑपरेशन मुस्कान के तहत कई लोगों को मिला मोबाइल, लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार पुलिस के द्वारा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत की गई थी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक सैकड़ो लोगों के चेहरे पर कटिहार पुलिस ने मुस्कान लाया है। इसी कड़ी में रविवार को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 50 से अधिक लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल लौटाया है। खोया मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर काफी मुस्कान दिखी।