जनसुराज ने किया जनसंवाद! पंचायत कमेटी का हुआ गठन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिला जनसुराज अभियान 'चला गांव की ओर कार्यक्रम' में आज का जन संवाद कार्यक्रम एकमा प्रखण्ड के बनपुरा पंचायत के लौआरी मठिया में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपेश पांडेय व मंच संचालन अभियान के सदस्य रमेश गिरी ने किया। इस दौरान अभियान के जिला संयोजक ब्रजेन्द्र कु सिंह (मुन्ना भवानी), जिला उपाध्यछ एकमा प्रमुख बच्चा सिंह, जिला आभियान के साथी खुर्शिद नैयर, नीरज तिवारी ने भी सभा को संबोधित किया।
उक्त कार्यक्रम में पंचायत संयोजक तथा 25 सदस्य कमेटी का भी गठन हुआ। साथ ही स्थानीय जनता से जन संवाद भी हुआ। कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन रमेश गिरी ने किया। इस दैरान दर्जनों जन सुराजी नेताओं के साथ सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही।