होमगार्ड जवानों ने लगाया घूसखोरी का आरोप! सौंपा मांग पत्र!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के होमगार्ड कार्यालय में सेवानिवृत्त होमगार्ड जवानों ने घूसखोरी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन! मामले के बारे में सेवानिवृत हुए होमगार्ड जवान हीरालाल रविदास ने बताया कि वे 2020 में सेवानिवृत्त हो गए थे। उनके साथ कई सेवानिवृत गृह रक्षकों से अनुदान राशि के लिए ₹25000 का मांग किया जा रहा है। इसी समस्या को लेकर सेवानिवृत्ति जवानों ने होमगार्ड आरक्षी उपमहानिरीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है।