अब नहीं दिखेगा छपरा में कचरा का अंबार! 53 एकड़ जमीन का हुआ चयन!
सारण (बिहार): स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर
अब छपरा नगर निगम में कचरा का अंबार नहीं दिखेगा। छपरा स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा कचरा निपटारा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसको लेकर छपरा नगर निगम द्वारा 53 एकड़ जमीन का चयन कर लिया गया है, जहां पर ठोस अपशिष्ट निपटान किया जाएगा।
एनजीटी के अनुपालन वाद संख्या 32/2022 के अनुपालन में छपरा नगर निगम द्वारा कक्षा प्रखंड अमनौर में 5 एकड़ जमीन जिसका मौज अरना, थाना संख्या 269, खाता संख्या 02, खेसरा संख्या 07, रकबा 5.00 एकड़ भूमि लैंड फील ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयनित किया गया है। वहीं चयनित भूमि सारण जिलान्तर्गत अमनॉर अंचल के मौजा अरना, थाना नंबर 269 के अंतर्गत रकबा 5.00 एकड़ भूमि को छपरा नगर निगम के लिए ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण (SWM) के निर्माण के लिए नगर विकास और आवास विभाग बिहार पटना को निशुल्क अन्तर्विभागीय भू-हस्तांतरण की स्वीकृति आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा भूमि दिया गया है।
इसको लैंड फील प्रसंस्करण के लिए चयनित किया गया है। इसके आलोक में बिहार स्टेट प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है। इस भूमि पर कचरा का परिवहन करने के लिए छपरा नगर निगम कार्यालय द्वारा WAPCOS लिमिटेड को निर्देशित किया गया। साथ ही भूमि पर चहारदीवारी निर्माण कराने के लिए निविदा का प्रकाशन 22/02/2024 को किया गया है।