सच्चिदानंद राय ने चुनाव को लेकर जन संपर्क की रफ्तार की तेज!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने भी चुनाव को लेकर जन संपर्क की रफ्तार तेज कर दिया है। आज रविवार को बनियापुर प्रखंड के लौवा स्थित अपने निवास स्थान पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा की। बता दें कि विधान परिषद क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र से लोग आए हुए थे, जहां पर विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने उनसे मिलकर वर्तमान राजनीतिक स्थिति से लेकर आने वाले चुनाव एवं अन्य कई मुद्दों पर चर्चाएं की। इस दौरान सैकड़ो लोग मौजूद रहे।