सिवान: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत!

रघुनाथपुर (सिवान): स्थानीय थाना क्षेत्र के गभीरार गांव में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही होने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है।
घटना बीती रात्रि की बताई जा रही है। मृतक युवक कि पहचान गभीरार गांव निवासी सुखारी राम का 20 वर्षीय पुत्र दिलीप राम के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक की देर रात्रि तक घर नही लौटने से स्वजन चिंतित थे। दिलीप गांव में नवरात्र को लेकर चल रहा कार्यक्रम देखने के लिए गए हुए थे। वही लौटने के क्रम में गभीरार सुभ हाता मुख्य सड़क पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी हालत में सड़क पर गिरा पड़ा था। चार बजे सुबह में जब टहलने निकले कुछ लोग ने शव को देखने के शिनाख्त कर स्वजन को सूचना दी, जिसके साथ ही घटना स्थल पर पहुँचते ही रोने की चीख से आस पास के लोगो की आँख आसुओ से भर गया।
मृतक युवक की शव को पुलिस में पंचनामा बना कर शव को गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन द्वारा इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। घटना स्थल पर थाना प्रभारी मोहम्मद तनवीर आलम ने पुलिस बल के साथ पहुच कर शव को पंचनाम बना कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार प्रेषण तक मामला थाने में दर्ज नही हुई थी।
स्वजन द्वारा अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान गए हुए है। लिखित आवेदन मिलने के साथ मामला दर्ज कर लिया जाएगा।-थाना प्रभारी मोहम्मद तनवीर आलम