स्वर्ण व्यवसायी किरण सोनी का निधन!
शोक में बंद रही क्षेत्र की ज्वेलरी शॉप!
संवाददाता: मनोज सिंह
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत के सोनार पट्टी स्थित सोना चांदी दुकान के संचालक तथा रिविलगंज निवासी किरण सोनी उम्र 40 वर्ष का मंगलवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह पिछले चार दिनों से डेंगू से पीड़ित थे।
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा से पटना रेफर कर दिया था। साथी दुकानदार के निधन की सूचना से मर्माहत दुकानदारों ने मृतक के सम्मान में माँझी मियाँ पट्टी सहित आसपास की दुकानों को बंद कर संचालकों ने अपनी शोक संवेदना का इजहार किया।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के परिवार में उनके माता पिता के अलावा उनकी पत्नी तथा एक पुत्र एवम दो पुत्रियाँ हैं। अपने लाल के निधन की खबर से आहत परिजनों के रुदन क्रन्दन से आसपास का माहौल गमगीन हो गया तथा उनके दरवाजे पर शुभचिंतकों व बाजार वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई। मंगलवार की शाम सरयु नदी के किनारे सेमरिया श्मसान घाट पर मृतक का दाह संस्कार सम्पन्न हो गया।