संत भजना राम राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल के सदस्य नियुक्त!
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर:-राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग में राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल के सदस्यों की नियुक्ति में सभी धर्म के लिए सदस्यों की नियुक्ति की गई थी जिसमें सिरोही से संत भजनाराम जी को राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल में हिंदू धर्म के लिए सदस्य नियुक्त किया गया यह नियुक्ति आगामी 5 वर्ष तक रहेगी संत भजनाराम जी की नियुक्ति के बाद लोगों द्वारा बधाइयों का दौर जारी है सोशल मीडिया एवं व्यक्तिगत रूप से मिलकर लोग मैं खुशी का माहौल व आश्रम आकर संत श्री को बधाइयां शुभकामनाएं दे रहे सभी संतो व जनता ने सीएम साहब का आभार व्यक्त किया