सिवान : अचानक आयी तेज आंधी पानी ने गिराया पेड़! आवागमन हुआ बाधित!
रिपोर्ट: सचिन पाण्डेय
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के पिपरा गांव से घूरा पाली जाने वाले मुख्य सड़क पर तेज आंधी के चलते एक पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया। शनिवार की दिन के दोपहर में आए तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के दौरान यह पेड़ गिर गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। हालांकि प्रशासन द्वारा सड़क से पेड़ हटाने को लेकर कार्य कराए जा रहे हैं।
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था, जिस पर आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के अरंडा पंचायत स्थित सीएससी सेंटर पर किसानों का किया गया ईकेवाईसी। बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड के अरंडा पंचायत स्थित सीएससी केंद्र पर प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ उठाने वाले किसानों का ई केवाईसी किया गया। इस संबंध में सीएससी सेंटर के संचालक द्वारा जानकारी दी गई।
सिसवन (सिवान): सिसवन थाना परिसर में शनिवार को जमीन से जुड़े 1 मामले का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था, जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।