नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर के 54 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम से!
पीजी में नामांकन पर दिया गया जोर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: ईमानदारी से मेहनत कर अच्छी शिक्षा पाकर हीं छात्र जीवन में कामयाब बन सकते हैं। पूर्व में क्या हुआ उससे मुझे कोई लेना-देना मैंने अपने स्तर से जेपी विश्वविद्यालय के अंगीभूत कालेजों में शैक्षणिक व परीक्षा व्यवस्थित करने का पूरा प्रयास किया है। उक्त बातें नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर- दाउदपुर के 54 वां स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ फारूक अली ने कही।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि नियमित रूप से कक्षा में पहुंचकर हीं पूर्ण शिक्षा हासिल की जा सकती है। उन्होंने कालेज की स्थापना में योगदान करने वाले लोगों की हृदय से सराहना की। साथ हीं उनका नाम शिलापट्ट पर लिखवाने की मांग को जायज बताते हुए प्राचार्य को निर्देशित किया। उन्होंने कालेज में कुछ विषयों में शुरू की गई पीजी की पढ़ाई के लिए नामांकन पर जोर दिया।
समारोह के बाद छात्राओं ने कुलपति के सामने कालेज में शौचालय की अच्छी व्यवस्था, कॉमन रूम की सफाई, लाइब्रेरी में पाठ्य पुस्तकों को उपलब्ध करवाने की मांग की, जिसपर कुलपति ने उनकी मांगों पर ध्यान देने के लिए आश्वस्त किया।
समारोह को परीक्षा नियंत्रक अनिल सिंह, केके पाठक, प्रो. ओमप्रकाश सिंह, शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, ई. प्रमोद सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलदेवता नंदलाल बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दीप- प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद प्राचार्य केपी श्रीवास्तव ने अतिथियों को अंग-वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ परमेश्वर सिंह, संचालन प्रो. कमल व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आफताब आलम ने किया। मौके पर डॉ. जलील, उमा शंकर सिंह, शैलेंद्र पांडेय, संजय सिंह, आलोक सिंह समेत सभी शिक्षक, कर्मी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।