पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर यतेंद्र सिंह नागर की अगुवाई में सदर सर्किल पुलिस दे रही बेहतरीन कारनामों को अंजाम!
छपार थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौधरी अपनी चिर परिचित शैली का अंदाज दिखाकर अपराधियों व शातिर चोरों को दिखा रही आईना!
छपार थानाप्रभारी मुकेश चौधरी व बरला चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह भाटी ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए किया बड़ा खुलासा!
मुज़फ्फरनगर (संवाददाता सुरेश सैनी): एसएसपी संजीव सुमन के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर यतेंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में छपार थानाप्रभारी निरीक्षक मुकेश चौधरी व उनकी टीम के बेहतरीन कार्यशैली के माहिर बरला चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह भाटी निरंतर बेहतर कार्यों को अंजाम देते हुए कम दिनों में ही चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी किये गये रुपये बरामद करने के साथ सनसनीखेज खुलासा भी किया साथ ही यह साबित कर दिया कि पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते हैं और पुलिस जब अपने पर आती है तो घटना से पर्दा उठाने की ठान लेती है तो फिर अपराधी कितना ही शातिर क्यों ना हो उसे ढूंढ कर कहां माल छुपा हैं उससे बरामद कर ही लेती हैं आज इस बात को छपार थानाप्रभारी मुकेश चौधरी व बरला चौकी प्रभारी मानवेन्द्र भाटी व एस आई विनित कुमार के द्वारा वास्तव में चरितार्थ करके दिखाया और घटना से पर्दा उठाकर अपराधी को बेनक़ाब किया।इस घटना के खुलासे से हर कोई हैरत में है कि आखिर ऐसे शातिर अपराधी किस तरीके से अपराध को अंजाम दे सकते है।थाना छपार पुलिस द्वारा गाडी से कैश चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये 13.77 लाख रुपये भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी सदर यतेंद्र सिंह नागर के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी छपार मुकेश चौधरी के कुशल नेतृत्व में बरला चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह भाटी व एस आई विनित कुमार व उनकी टीम ने गाडी से कैश चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर इन शातिर अभियुक्तगण की निशादेही से चोरी किये गये 13.77 लाख रुपये बरामद किये गये। थाना छपार पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 28.02.2023 को वादी गुरुवचन को रुपये लेने दिल्ली चादनी चौक जाना था। वादी को गाडी चलाना नहीं आता था जिस कारण उसने दीपक पुत्र मामचन्द निवासी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को साथ लिया जोकि गाडी चलाना जानता था। दीपक उपरोक्त ने अपने दोस्तों अजय व विजय को रुपयो के सम्बन्ध में बताकर रुपये चोरी करने की योजना बनाई। दिल्ली से वापस आते समय दीपक उपरोक्त ने रामपुर तिराहे पर शराब के ठेके पर शराब लेने के बहाने से गाडी रोक ली और वादी को शराब लेने के लिये भेज दिया तथा योजना के तहत गाडी खुली छोडकर खुद भी वादी के पीछे पीछे चल दिया इसी दौरान दीपक के साथी अजय व विजय ने गाडी में रखा 15 लाख रुपयों का बैग चोरी कर लिया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम दीपक पुत्र मामचन्द निवासी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार व अजय पुत्र अजीत निवासी ग्राम हद्दीपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार हैं व वांछित अभियुक्त का नाम विजय पुत्र संजय निवासी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया जा रहा हैं।