18 कार्टून शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार!
गुठनी (सिवान): बिहार में शराब बंदी को आंख चिढ़ाते शराब तस्कर भी खूब चाल चलते है। उनके अनेक चाल भी पकड़े जाते रहे है। वहीं आज उत्तर प्रदेश से स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर में छिपाकर बिहार लाई जा रही शराब भी पकड़ी गई। गुठनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब जब्त कर छह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है। सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के अनुसार उत्तर प्रदेश से बिहार भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही थी, जिसमे गुठनी थाना पुलिस ने कार्रवाई कर 18 कार्टून में कुल 155 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही पुलिस द्वारा एक स्कॉर्पियो, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। उक्त अवैध शराब के साथ पकड़े गए छह शराब तस्करों में से दो सारण जिले के काशी बाजार और एक सिवान जिले के ही मुफस्सिल थाना का रहने वाला है। वहीं, एक सिसवन थाना क्षेत्र और एक गुठनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।