माँझी : शिव शंकर एकेडमी कोचिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के बहोरन सिंह के टोला स्थित शिव शंकर एकेडमी कोचिंग सेंटर का आज मंगलवार को उद्घाटन हुआ। पूर्व जिला पार्षद पंकज और वर्तमान माँझी नगर पंचायत के वार्ड पार्षद मनीष सिंह ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुशल शिक्षकों द्वारा यहां विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल पाएगी। उन्होंने इस कार्य को सराहनीय बताया। संचालक दीपक कुमार ने बताया कि यहां सातवीं कक्षा से लेकर आईएससी तक की कक्षाएं संचालित होंगी।
बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी। वही उन्होंने कहा कि एक माह तक निशुल्क डेमो क्लास भी होगा। यहां फ्री स्टडी मैटेरियल, स्पेशल डिबेट क्लास की सुविधा दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम में पूर्व बीडीसी दिलीप चौधरी, रवि सिह, राजू चौधरी, अमित कुमार, अंकित कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।