माँझी में सियारों ने मचाया आतंक! कई लोगो को काट कर कर रहे है जख्मी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के आधा दर्जन गांव में सियारों ने आतंक मचा रखा है। विभिन्न गांव में एक दर्जन से अधिक लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है, जिनका इलाज माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जबकि एक महिला को गंभीर हालत में छपरा रेफर कर दिया गया है। घायलों में बच्चे, युवक, युवतियाँ, बूढ़े महिला एवं पुरुष शामिल है।
घायलों ने बताया कि सियारों का झुंड चल रहा है जिसमें 10 से 12 सियार शामिल हैं। जो किसी भी व्यक्ति पर टूट पड़ रहे हैं और काट कर जख्मी कर दे रहे हैं। गौरी मठिया निवासी उमा कुमार ने बताया कि साइकिल से आ रहे थे तभी सियार उन पर टूट पड़े और काट कर जख्मी कर दिए। वहीं सरिता कुमारी व मंजू देवी जब दाउदपुर बाजार से घर लौट रही थी तभी अचानक सियार के झुंड ने उनपर हमला बोल दिया। वहीं रघुनाथ गिरी के मठिया निवासी सृष्टि कुमारी एवं मोहित पाल को उनके घर के सामने खेलने के दौरान ही काट कर जख्मी कर दिए। रमेश राम को नरपलिया बाजार में, वकील सिंह को गौरी गांव में काट कर जख्मी कर दिए। वहीं एक महिला को अपने बाउंड्री के अंदर लकड़ी उठाने के क्रम में सियार बाउंड्री फांद कर उन पर हमला कर दिए और गंभीर रूप से जख्मी कर दिए। जबकि सोनबरसा निवासी नागेश्वरी देवी को गंभीर हालत में छपरा रेफर किया गया। सियारों के आतंक से लोगों में इस तरह दहशत व्याप्त है कि लोग घर से बाहर निकलने पर भी सोच रहे हैं, जबकि बच्चों को घर के अंदर ही रखने को मजबूर हैं।