आनियंत्रित ट्रक से बचने के क्रम में होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह : छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास एस.एच-90 सड़क मार्ग पर तरैया से पंचायत चुनाव से ड्यूटी कर बाइक से घर जाने के दौरान होमगार्ड का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होमगार्ड जवान मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी अरूण कुमार सिंह पिता स्वर्गीय जनार्दन सिंह हैं, जो बिहार पुलिस में होमगार्ड का जवान हैं। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने उनका प्राथमिक उपचार किया। घटना में घायल होमगार्ड के जवान ने बताया कि पंचायत चुनाव में उनकी ड्यूटी तरैया के नंननपुर में लगी थी। वही से ड्यूटी कर देर रात बाइक से वापस घर जा रहा था कि अचानक चैनपुर ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित ट्रक से बचने के क्रम में घायल हो गया।