छपरा बिहार: ( ब्यरो संवादाता छपरा शोभराज की रिपोर्ट) ये तस्वीरें छपरा शहर की है ।मुख्य सड़क की। यहां आप देख रहे हैं, अभी बरसात का मौसम आया नहीं, बरसात की क्या तैयारी चल रही है ! छपरा जिले की इस तस्वीर से साफ पता चल जा रहा है। मौना चौक हो या म्युनिसिपल चौक, साहिबगंज हो या गुदरी बाजार, भगवान बाजार थाना रोड या कोई भी गली, हर जगह घुटनो तक जल जमाव आप देख सकते है। गली मोहल्ला जल मग्न हो चुका है। बरसात की पहली बारिश में छपरा नगर निगम की पोल खोल रही है तस्वीरें । दिखा रही है कि आपकी सरकार, आपका नगर निगम , इस वर्ष भी कैसी तैयारी की है। आज लोगों का यहां चलना मुश्किल है । साइकिल - मोटरसाइकिल कब किस गड्ढे में गिर जाएगा, कब कहां कौन सी दुर्घटना हो जाएगी, यह कोई नहीं जानता! इस बरसात में, अब घर से निकलना मुश्किल हो गया है । बाल बच्चों को लोग घर से बाहर निकाल भी नहीं सकते हैं। डर लगता है कब कहां पर फंस जाए। कब कौन सी गाड़ी किस गड्ढे में गिर जाए। क्या हालत बना कर रख दिया है सरकार ने। इस मौसम और इस हालत को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार वहां बीमारी भी फैलने का डर बना हुआ है । आगामी समय में वहां किस प्रकार की दिक्कतें होंगी आप इन तस्वीरों से ही अंदाजा लगा सकते हैं।